सिरम टोली सरना स्थल पर बढ़ा तनाव! छावनी में तब्दील इलाका, आदिवासी और पुलिस आमने-सामने

रांची (RANCHI) : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद गंभीर होता जा रहा है. सिरम टोली सरना स्थल पर तनाव बढ़ गया है. आदिवासी समुदाय के विरोध को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. बताते चलें कि जिला प्रशासन ने इस मामले के विरोध को देखते हुए 30 फीट तक रैंप को तोड़ दिया गया है. हालांकि आदिवासी समुदाय स्थायी समाधान की मांग पर अड़ा हुआ है.
बताते चलें कि सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप को लेकर सरना समिति ने 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया था. साथ ही मुख्यमंत्री, मंत्रियों और स्थानीय विधायकों के साथ कई दौर की बैठक भी हुई थी. जब बात नहीं बनी तो विधायकों की शवयात्रा निकालकर सरकार का विरोध किया गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों के विधायकों की शवयात्रा निकाली गई थी.
आपको बता दें कि, सिरम टोली फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होते ही आदिवासी संगठन के लोगों ने इसका विरोध किया था. आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर का रैंप सरना स्थल के सामने बनाया गया है. ऐसे में सरना स्थल का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. जब जुलूस से लेकर सरहुल या अन्य त्यौहार में लोग यहां पहुंचेंगे तो वह कहां से जाएंगे. उनका कहना था कि क्या विकास के नाम पर हम अपनी संस्कृति और पहचान को पीछे छोड़ दें.
4+