रांची(RANCHI): जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है. विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. आपको बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन सारंगी का कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है, जिसके बाद यह पद रिक्त हो जाएगा. नए मुख्य न्यायाधीश के पदभार ग्रहण करने तक जस्टिस एसएन प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार सौंपा गया है.
20 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं न्यायमूर्ति विद्युत रंजन सारंगी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन सारंगी ने मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली थी. वे 20 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. 19 जुलाई को हाईकोर्ट परिसर में उन्हें विदाई दी जाएगी. इससे पहले वे ओडिशा हाईकोर्ट में न्यायाधीश थे. उन्होंने ओडिशा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय तक प्रैक्टिस की है. 20 जुलाई 1962 को ओडिशा में जन्मे डॉ. वीआर सारंगी ने बीजेबी कॉलेज भुवनेश्वर से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय के एमएस लॉ कॉलेज, कटक से स्वर्ण पदक के साथ एलएलबी ऑनर्स उत्तीर्ण किया.
4+