रफ्तार बनी मौत की वजह: गिरिडीह में बेकाबू स्कॉर्पियो का तांडव, दो मासूम कुचले, दुकान में घुसी गाड़ी


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह में तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा सामने आया है. पचम्बा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक के बाद एक कई हादसों को अंजाम दिया. धनबाद से पचम्बा की ओर आ रही स्कॉर्पियो ने सबसे पहले बिशनपुर के पास एक व्यक्ति को टक्कर मारी. टक्कर के बाद भी चालक नहीं रुका और तेज गति में वाहन लेकर आगे बढ़ गया. बिशनपुर से भागते हुए स्कॉर्पियो पचम्बा बाजार पहुंची, जहां सड़क पर मौजूद एक मासूम बच्चा उसकी चपेट में आ गया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया.
हादसे के दौरान स्कॉर्पियो पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी थी. बाजार क्षेत्र में गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी कई दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और अंत में एक दुकान में जा घुसी. इस टक्कर से दुकान को भी भारी नुकसान पहुंचा. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अगर उस समय दुकानों के बाहर ग्राहक मौजूद होते, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. व्यापारियों ने प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. चालक की पहचान खरगडीहा निवासी के रूप में हुई है. वाहन में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं, जिन्हें बाद में दूसरी गाड़ी से धनबाद भेज दिया गया. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.
4+