सीता सोरेन पर उनके पूर्व पीए की बहन ने दर्ज करा दिया मुकदमा, सुनवाई 28 को

रांची (RANCHI) : पूर्व विधायक सीता सोरेन पर हमला मामले में उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष की बहन रीना घोष ने रांची के सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. रीना घोष ने सीता सोरेन के साथ-साथ उनके अंगरक्षकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. लिखित शिकायत में मुख्य रूप से अर्जुन कुशवाहा, विवेक सिंह और उनकी बहन रिंकू शाहदेव का नाम शामिल है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 28 अप्रैल की तारीख तय की है. इस दिन शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया जाएगा.
जानिए सीता सोरेन पर क्या लगा है आरोप
रीना घोष का आरोप है कि उनके भाई देवाशीष घोष पहले सीता सोरेन पीए थे. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में जामताड़ा सीट से हारने के बाद सीता सोरेन ने उन पर चुनाव में ज्यादा खर्च करने का आरोप लगाया और पैसे वापस करने का दबाव बनाने लगीं. 7 मार्च को देवाशीष को जबरन अगवा कर लिया गया और धनबाद के सरायढेला स्थित एक होटल में ले जाया गया. वहां बंदूक की नोक पर उनकी कार की चाबी, जमीन के कागजात और एटीएम कार्ड छीन लिए गए.
शिकायत में कहा गया है कि देवाशीष से सीता सोरेन के खाते में जबरन 3 लाख रुपये भी ट्रांसफर किए गए. इसके अलावा उनकी गाड़ी में रखे बैंक के चेक भी छीन लिए गए. इतना ही नहीं रीना का आरोप है कि नकली पिस्तौल दिखाकर सरायढेला थाने में देवाशीष के खिलाफ केस दर्ज कराया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
4+