SIR की प्रक्रिया पूरी,जानिए कैसे डाउनलोड होगा 2003 का वोटर लिस्ट,क्या है पूरी प्रक्रिया,अभी कर ले सभी दस्तावेज की सत्यापन


रांची(RANCHI): मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड कार्यालय द्वारा वर्ष 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई मतदाता सूची को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह सूची ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है ताकि हर नागरिक आसानी से अपना नाम जाँच सके. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आधिकारिक वेबसाइट ceo.jharkhand.gov.in पर 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध है. वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अथवा दिए गए QR कोड़ को स्कैन कर 2003 के मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं.
.jpeg)
नाम सर्च करने का स्टेप:-
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी राजनीतिक दल/सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जनता के द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र अथवा किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची की pdf प्रति को आसानी से डाउनलोड कर प्रिंट किया जा सकता है.
जिन मतदाताओं को ऑनलाइन सूची देखने में असुविधा हो, उनके लिए मतदाता सूची की प्रिंट प्रतियां राज्य के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO), और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) के कार्यालयों में भी उपलब्ध हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने जानकारी दी कि जो मतदाता रोजगार या अन्य कारणों से राज्य से बाहर रहते हैं और वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी अपना नाम देख सकते हैं.
4+