सर, मेरी बहू मुझे हिन्दू से ईसाई बनाना चाहती है, रक्षा करें, थाने पहुंचा मामला

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सर, मेरी बहू मुझे हिन्दू से ईसाई बनाना चाहती है. मेरी रक्षा करें. सास ने अपनी बहू पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. हजारीबाग जिले के कटकमसांडी के आराभुसाई गांव की एक महिला शीला देवी ने अपनी बहू पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगायी है. पीड़िता शीला देवी देवी ने कटकमसांडी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
शीला देवी ने बताया कि उनके पति की मौत के बाद वह बेटे पर निर्भर थीं. बहू किरण देवी, जो अब ईसाई बन चुकी है, दूसरे भगवान की पूजा करती है. साथ ही साथ गांव में इसका प्रचार करती है. शीला देवी का आरोप है कि बहू लगातार उन्हें भी धर्म बदलने का दबाव दे रही है. विरोध करने पर मारपीट करती है. दूसरी ओर, बहू किरण देवी व उसके पुत्र राजेश साव का कहना है आरोप निराधार है. लड़ाई का मुख्य कारण राशन का चावल को लेकर विवाद हुआ.
दूसरी ओर पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला नहीं है. विवाद घरेलू है. फिलहाल कटकमसांडी पुलिस आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.
4+