परिवार से बगावत कर किया था प्रेम विवाह, ससुराल में मिली महिला की डेड बॉडी, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : करीब 10 साल पहले अपने घर और परिवार से बगावत कर प्रेम विवाह करनेवाली महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव सोमवार की सुबह उसके ही कमरे से बरामद हुआ. इस मामले में पति और ससुरालवालों का कहना है कि महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. वहीं दूसरी ओर मायकेवालों का आरोप है कि जहर देकर ससुरालवालों ने उनकी बेटी को मार डाला है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर स्थित मारंगमरचा गांव का है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दियाsu है.
मालूम हो कि सोमवार की सुबह मुकेश प्रजापति की पत्नी मंजू देवी (28 वर्ष) की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि होली के दिन से ही पति- पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था. रविवार की रात भी दोनों के बीच काफी बकझक हुई थी. पति का कहना है कि इसी के कारण रविवार की रात उसने जहर खाकर जान दे दी. मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
इधर, मृतका के भाई प्रदीप प्रजापति ने रजरप्पा थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मुकेश प्रजापति और इसके परिजन दो लाख रुपए दहेज और एक बाइक की मांग कर रहे थे. साथ ही आए दिन उनकी बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. दहेज नहीं देने पर पति, सास-ससुर व अन्य परिजनों ने मारपीट कर मंजू की हत्या कर दी. इसमें सभी ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. इधर, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय का कहना है कि महिला की मृत्यु कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है.
4+