कोडरमा के मरकच्चो में सिर कटा शव मिलने से सनसनी, पहचान में जुटी पुलिस

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोडरमा जिले के मरकच्चो से एक सिर कटा शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि बुधवार की दोपहर कुछ चरवाहे मरकच्चो थाना क्षेत्र के भगवतीडी स्थित जमुनिया में पंचखेरो नदी के पास अपने मवेशियों को धो रहे थे. इसी दौरान नदी के किनारे बालू में शव दफनाए जाने की जानकारी मिली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बालू से निकलवाया, तो पाया गया कि शव का सिर नहीं है. इसके बाद पुलिस आसपास के इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में कई दिनों से संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखी जा रही है. सभी ने कहा कि कहीं दूसरी जगह से किसी को लेकर यहां दफना दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+