रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. एक ओर मुख्यमंत्री हेमंत जेल से निकलने के बाद भाजपा पर आक्रामक दिख रहे है. तो दूसरी ओर भाजपा के भी तेवर कड़े हो गए है. सभी विधायक और प्रदेश के नेताओं के साथ लगातार बैठक कर केन्द्रीय मंत्री हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकने का टिप्स देते दिख रहे है. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान झारखंड पहुँच कर कई कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही प्रदेश कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,अर्जुन मुंडा के साथ सभी विधायक और प्रदेश स्थर के नेता शमिल हुए. बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाने का निर्देश दिया गया है.
राज्य में हर ओर लूट
चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता उत्साह से भरा हुआ है.विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है.लगातार झारखंड के गांव में पहुंच कर हाल जानने की कोशिश कर रहे है.इसके तहत जनता से एक आवास आ रही है जो इस सरकार से तंग आ गई है.जब प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से मिले तो वह अपना दर्द बता रहे है कि बालू की समस्या है.महंगे दर बालू की खरीदारी करने को मजबूर है.राज्य में पानी पीने की व्यवस्था नहीं है.
शनिवार से विधानसभा सम्मेलन
पेंशन 6 माह से नहीं मिला है.जो पैसा मोदी जी गरीबों के लिए भेजते है उन पैसों पर राज्य सरकार कब्जा जमा कर बैठी है.बिजली का हाल बेहाल है,राज्य में युवा बदहाल है परीक्षा होती है तो पेपर लीक कर दिया जाता है इस राज्य में लूट अपराध और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.यहां की सरकार से अब जनता उभ चुकी है,इसका जवाब विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.राज्य को गठबधन की सरकार ने लूटने का काम किया है.हर दिन अखबारों में लूट की ख़बर रहती है.राज्य कहाँ जा रहा है इसका ध्यान नहीं किसी को नहीं है.अब शनिवार से विधानासभ वार सम्मेलन शुरू किया जा रहा है.
चुनाव में जनता दिखाएगी सबक
वहीं केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य में महिला से लेकर युवा सभी परेशान है. इस सरकार में सिर्फ लूट कर खाने की रणनीति तय की जाती है. विधानसभा का चुनाव काफी नजदीक है जनता इस सरकार को उखाड़ कर फेकने का काम करेगी. जनता इनके झूठे वादों से ऊभ चुकी है.विधानसभा चुनाव में एनडीए को जनता बहुमत देने के मूड में है. गरीबों को आवास के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है.
4+