विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: द्वितीय अनुपूरक बजट आज होगा पेश, मईयां योजना पर रहेगी खास नजर, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष


रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सरकार आज द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश करने वाली है, जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की निगाहें टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि इस बजट में सामाजिक सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ज़ोर दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि सरकार की महत्वाकांक्षी मईंयां सम्मान योजना इस बार बजट का मुख्य फोकस हो सकती है. महिला कल्याण से जुड़ी इस योजना के लिए अतिरिक्त प्रावधान किए जाने की उम्मीद है. मंत्रालयों को इस दिशा में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि फंड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
विपक्ष की रणनीति तैयार
दूसरी ओर, विपक्ष ने भी आज के सत्र के लिए रणनीतिक तैयारी कर ली है. महंगाई, बेरोजगारी और राज्य की वित्तीय स्थिति जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की योजना बना रहा है. सदन में तीखी बहस होने की संभावना जताई जा रही है.
पहले दिन औपचारिक कार्यवाही
पहले दिन ज्यादातर औपचारिक कार्यवाही हुई थी, लेकिन आज जैसे ही बजट पेश होगा, सत्र गरमाने की पूरी संभावना है. कई विधेयक भी सूचीबद्ध हैं, जिन पर चर्चा हो सकती है. आज के सत्र पर पूरे प्रदेश की नजर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपूरक बजट में आम जनता से जुड़ी योजनाओं के लिए सरकार कितनी बड़ी घोषणा करती है और विपक्ष उसे किस तरह चुनौती देता है.
4+