रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के पिठौरिया में मंगलवार को हुए विवाद का असर बुधवार को भी देखने को मिला. इस दौरान यहां की पुलिस का चेतावनी दी गई है कि अगर 24 घंटे में आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो पिठौरिया चौक को बंद करा दिया जाएगा. इसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की होगी.
आपको बताते चलें कि राजधानी रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू गांव में सरहुल शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया था. इस दौरान हुई मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं.
इस घटना को लेकर बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की पिठौरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू गांव पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
4+