टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के साहिबगंज जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक दलित युवक के साथ अल्पसंख्यक समाज के 5 आरोपियों ने जबरन शराब पिलाई और प्रतिबंधित मांस खाने का दबाव बनाया. वहीं, युवक के इनकार करने पर आरोपियों ने उसे बेरहमी से पिटाई की, जिसमें युवक का हाथ टूट गया.
रविदास को पकड़ कर जबरन खिलाना चाहा प्रतिबंधित मांस
पीड़ित युवक द्वारा पहाड़ गांव निवासी मिठन शेख समेत 5 अन्य अल्पसंख्यक समाज के आरोपियों के विरुद्ध साहिबगंज के राधानगर थाने में केस दर्ज कराया गया है. पीड़ित युवक चंदन रविदास साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के तालबन्ना तिनधारिया का रहने वाला है. उसने बताया कि 31 दिसंबर की देर रात राधा नगर थाना क्षेत्र के पाकीजा मोड़ के समीप पहाड़ गांव निवासी मिठन शेख और अन्य चार लोग प्रतिबंधित मांस और शराब का सेवन कर रहे थे. इस बीच उन लोगों ने जबरन रविदास को पकड़ लिया, जिसके बाद शराब और प्रतिबंधित मांस खाने का दबाव बनाने लगे.
आरोपियों ने रविदास का छीना मोबाइल और तोड़ा हाथ
युवक ने जब प्रतिबंधित मांस और शराब पीने से इनकार कर दिया तो पहले आरोपियों ने रविदास से उसका मोबाइल छीना जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और हाथ भी टूट गया. इसके अलावा रविदास के चेहरे और शरीर के अन्य भागों पर पत्थर और लाठी डंडे से पिटाई के कारण गंभीर चोट हो गए है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद पहाड़ गांव निवासी मिठन शेख और अन्य चार आरोपी फरार हो गए.
आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी
वहीं, पीड़ित युवक ने साहिबगंज के राधा नगर थाने में मिठन शेख समेत पांच आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधित मांस खिलाने, जबरन शराब पिलाने और जान से मारने का केस दर्ज कराया है. मामले की जानकारी देते हुए राधा नगर थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, इसके साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
युवक का चल रहा इलाज
वहीं, इस मामले को लेकर राजमहल एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी ने कहा कि किसी भी सूरत में समाज में अशांति फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा जो भी दोषी है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा पीड़ित युवक को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+