रांची(RANCHI) : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. अब सत्ता पक्ष के विधायक सदन के बाहर पोस्टर लेकर भाजपा पर हमला बोल रहे हैं. सत्ता पक्ष का आरोप है कि भाजपा झारखंड को बांटने में लगी है. बांग्लादेशी घुसपैठ का बहाना बनाकर झारखंड से अलग राज्य बनाने की तैयारी चल रही है.
कांग्रेस विधायक राजेश ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम अलग राज्य नहीं होने देंगे. यह धरती भगवान बिरसा मुंडा और सिद्धू कान्हू की है. काफी त्याग के बाद हमें अलग राज्य मिला है, लेकिन अब भाजपा फिर से साजिश में लगी है. बांग्लादेशी घुसपैठ का बहाना बनाकर झारखंड को तोड़ने में लगी है.
राजेश कश्यप ने कहा कि सीमा पर घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. झारखंड के सभी भाजपा विधायक अमित शाह पर ही सवाल उठा रहे हैं. बांग्लादेश के नाम पर राजनीति हो रही है. आखिर गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए कि विदेशी भारत में कैसे आए.
शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा कि घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. सीमा पर बीएसएफ तैनात है, जो केंद्र सरकार के अधीन आती है. भाजपा बेवजह झारखंड में मुद्दा बनाने में लगी हुई है.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लोग राज्य सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, बेहतर होता कि वे केंद्र सरकार से भी पूछते कि झारखंड में घुसपैठ कैसे हुई, सीमा उनकी जिम्मेदारी थी, अब जब जनता जागरूक हो गई है तो हिंदू-मुस्लिम फिर से घुसपैठ कर सत्ता में आने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
4+