रांची होटवार जेल का कक्षपाल राहुल कश्यप बर्खास्त, आपराधिक मामले छिपा कर रहा था नौकरी


रांची (RANCHI): गृह एवं कारा विभाग ने बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल, होटवार में तैनात कक्षपाल राहुल कश्यप को सेवा से हटा दिया है. विभाग की जांच में सामने आया कि राहुल कश्यप ने अपने आपराधिक मामले और सजा की जानकारी छुपाकर नौकरी हासिल की थी. मामले की पुष्टि होने के बाद तत्काल प्रभाव से उसे बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही विभाग ने निर्देश दिया है कि अब उसे किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा.
राहुल कश्यप पर आरोप था कि उसने कक्षपाल की नौकरी के आवेदन में यह तथ्य नहीं बताया कि वह पहले से ही सजायाफ्ता है. यह मामला सामने आने पर विभाग ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. जांच में यह पाया गया कि राहुल के खिलाफ वर्ष 2010 में दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ था. कोर्ट ने उसे दस वर्ष की सजा सुनाई थी. वह 2014 में पहले खूंटी उपकारा और बाद में होटवार जेल में बंदी के रूप में रहा. सितंबर 2014 में उसे हाईकोर्ट से जमानत मिली.
जमानत पर बाहर आने के बाद 2017 में कक्षपाल की भर्ती प्रक्रिया में उसने आवेदन दिया और नौकरी भी पा ली, लेकिन उसने अपने आपराधिक इतिहास और सजा से जुड़ी जानकारी छुपा ली थी. इसे सेवा नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए विभाग ने उसके खिलाफ कार्रवाई की और उसे बर्खास्त कर दिया.
4+