रांची: स्मार्ट सिटी में सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ठंड से मौत की आशंका


रांची (RANCHI): राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित स्मार्ट सिटी परिसर में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखा और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही धुर्वा थाना की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की मौत ठंड लगने के कारण हुई होगी, क्योंकि शव के पास ऐसा कोई निशान नहीं मिला जिससे किसी तरह की मारपीट या हादसे की संभावना दिखे. मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 साल बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और अन्य थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है. साथ ही, CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि व्यक्ति कब और कैसे वहाँ पहुँचा.
फिलहाल धुर्वा पुलिस ने अज्ञात शव मिलने का मामला दर्ज कर लिया है और मौत के सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है. असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
4+