रांची(RANCHI): रांची में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल सड़क से लेकर लोगों के घर तक पानी घुस गया है. जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कत हो रही है, जिनके घर मिट्टी के है. इधर, ग्रामीण इलाकों में आफत बन कर आई बारिश किसी के घर की दीवार तोड़ रही तो किन्ही के घर का कुंआ धंस रहा है.
बारिश लगा रहा गरीबों की खुशी पर ग्रहण
वहीं ऐसा ही एक मामला इटकी प्रखंड से सामने आया है, जहां इश्तियाक के परिवार वालों के लिए लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनकर सामने आई है. बता दें कि इश्तेयाक का घर मिट्टी का है, वह अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी उसी घर में गुजारा कर रहे है. लेकिन इस बारिश ने उनके खुशी पर ग्रहण लगा दिया हैं. जिस वजह से परिवार का जीना मुहाल हो गया है. बता दें कि बारिश के कारण इश्तेयाक के घर की दीवारें गिर गई हैं, साथ ही ज़मीन के अंदर से भी लगातार पानी का रिसाव हो रहा है और मिट्टी की ज़मीन कीचड़ में बदल गई है.
सरकार से मदद की लगा रहे फरियाद
इश्तेयाक बता रहे है कि ज़मीन के अंदर से हो रहे पानी के रिसाव की वजह से घरों के अंदर कुछ मछलियां भी घूस गई है. हालांकि घर में घुसे पानी से मासूम बच्चे तो खेल भी रहे हैं,लेकिन घर के मुखिया को ये बात सता रही है कि रात तो किसी तरह गुज़र गई अब दिन कैसे गुजरेगा. घर की दशा ठीक करने के लिए पैसे कहा से लाएगें, वहीं उनका सारा परिवार अब इस परेशानी से निकलने के लिए सरकार से मदद की फरियाद कर रहा हैं.
4+