रांची (RANCHI) : गिरिडीह के घोड़थंबा हिंसा पर सियासत तेज है. ये मुद्दा विधानसभा में भई उठा. बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सड़क 6 फीट चौड़ी थी, इसलिए भीड़ को रोका गया. बगल में 40 फीट चौड़ी सड़क है और प्रशासन ने जुलूस को वहीं से ले जाने को कहा. लेकिन इस दौरान पहले से मन बना चुके लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि एक पक्ष के लोगों ने बम और पत्थर फेंके. रमजान के दौरान इफ्तार के बाद लोग नमाज पढ़ने जाते हैं और भाजपा के लोगों ने वहां दंगा किया है.
मंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी नसीहत दी कि यह आपका क्षेत्र है, अपने क्षेत्र का ख्याल रखें. आप हिंदू और मुस्लिम को लड़ाकर राजनीति की रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं. भाजपा ने हिंदुओं का ठेका ले रखा है, जो सिर्फ लड़ाने का काम कर रही है.
भाजपा के लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. इरफान अंसारी ने रघुवर दास पर भी निशाना साधा और कहा कि आप छत्तीसगढ़ से आकर यहां के लोगों को कैसे भड़का सकते हैं. जनता आपको यहां लेकर आई है. लकड़ी टूट गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई. क्या भाजपा ने हिंदुओं का ठेका ले रखा है? हिंदू हमारे हैं, हम उनकी रक्षा करेंगे. हमारी सरकार है और उन्हें सुरक्षा देने का काम करेगी.
रिपोर्ट-समीर
4+