पलामू कचहरी बना जंग का मैदान! दो वकीलों में जमकर चले लात-घूंसे, अब पुलिस कर रही पूछताछ

पलामु (PALAMU) : पलामु के शहर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता संघ भवन परिसर में गुरुवार को जमकर मारपीट हुई थी. दो अधिवक्ताओं के बीच ढिशुम-ढिशुम होने के बाद एक की नाट पर चोट लगी थी. मामला पुलिस तक जा पहुंचा था. इसी मामले की जांच के लिए शुक्रवार को स्थानीय सदर थाना की पुलिस कचहरी पहुंची. मामले में शिकायत करनेवाले और आरोपी अधिवक्ता समेत अन्य वकीलों से मामले की जानकारी ली. आपको बताते चलें कि गुरुवार को दो अधिवक्ताओं के बीच मारपीट हो गई थी. इसमें अधिवक्ता सुधांशु कुमार बिरंची ने अधिवक्ता पवित्र पांडेय के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी थी.
इस घटना में अधिवक्ता सह लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के निवासी सुधांशु कुमार की नाक पर लोहे के नुकीली वस्तु (नेल कटर में लगे छोटे चाकू) से चोट लगी थी. उन्होंने मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के निवासी अधिवक्ता के विरुद्ध शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई. मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी गई है. इसी सिलसिले में पुलिस मामले की जानकारी के लिए पहुंची है.
आवेदन के अनुसार एडवोकेट क्लब व्हाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट को लेकर हुए विवाद हुआ है. गत रात में आरोपी अधिवक्ता ने फोन पर गाली-गलौज की थी. इसी को लेकर मारपीट हुई थी. उन्होंने पैकेट से लोहे की नुकीली वस्तु (नेल कटर में लगा चाकू) से मार दिया. नाक पर चोट लगने से खून बहने लगा. उन्होंने मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में इलाज कराने के बाद शहर थाना में आवेदन दिया.
आरोपी अधिवक्ता ने बताया कि एडवोकेट क्लब व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ बात पोस्ट किए थे. बाद में उसे हटा लिया गया था. सुबह में आवेदक सीट के सामने पहुंचकर हल्ला कर रहे थे. इसी क्रम में टेबल के कोने से उन्हे चोट लगी थी.
4+