मनरेगा में खाली पदों को नियुक्त करने का आदेश, मांगी गई जांच रिपोर्ट

रांची(RANCHI): सरकार बनने के बाद सभी विभाग के मंत्री अपनी जिम्मेदारी को लेते हुए अपने विभाग में काम करते नजर आ रहें हैं. वहीं ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे की ओर से लगातार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक और रिपोर्ट की जांच की जा रही है. वहीं अब ग्रामीण विकास के अधिकारी भी एक्शन में है. ग्रामीण विकास मंत्री ने सभी जिलों के मनरेगा की खाली पदों को पूरा करने के लिए जिलों के उपायुक्त को भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया गया है.
ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया आदेश
दरअसल झारखंड में अभी तक मनरेगा की रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. अधिकतर ज़िलों में मनरेगा के पद ख़ाली पड़े हुए हैं. हालांकि, कई बार ग्रामीण विकास की ओर से पदों को जल्द से जल्द नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन, भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी.
मनरेगा की रिक्त पदों अविलंब भरने का निर्देश
फिलहाल एक बार फिर से ग्रामीण विकास विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए सभी जिलों के उपायुक्त व उप विकास आयुक्त, विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए अविलंब रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है. वहीं विभाग में अबतक कितने पदों की नियुक्ति हुई है इसकी भी रिपोर्ट ज़िलों से मांगी गई है. बता दें कि मनरेगा में रोज़गार सेवक, बीपीओ कम्पयूटर ऑपरेटर्स सहित इन क्षेत्रों में 1500 से अधिक पद खाली हैं, जिसकी नियुक्ति अभी तक हो जानी चाहिए थी.
4+