रांची(RANCHI): सावन की चौथी सोमवारी के दिन राजधानी रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है, भक्त भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए बारी-बारी से अपनी इंतजार कर रहे हैं. साथ ही पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के नारे से गूंज रहा है, यह दृश्य सभी भक्तों का मन मोह रहा हैं. दरअसल सावन माह के सोमवार को शिव भक्त स्वर्णरेखा नदी से जल उठाकर भोर से ही पहाड़ी मंदिर के बाहर कतार में खड़े हो जाते हैं. वहीं मंदिर में भक्तों की भीड़ देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी अरघा सिस्टम लागू किया गया है. दरअसल पहाड़ी मंदिर में झारखंड से ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्य से भी श्रद्धालु आते हैं. पहाड़ी मंदिर की कई ऐसी मान्यताएं हैं कि भक्त अपने मन में मनोकामना लेकर आते है और महादेव उसे जल्द ही पूरा कर देते हैं. मंदिर में पूरे 12 महीने श्रद्धालुओं की आस्था देखी जाती है.
प्रशासन के साथ निजी वॉलिंटियर मंदिर में तैनात
वहीं सावन की सोमवारी के भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जिसमें भक्त आसानी से भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर सके. भक्त अरघा सिस्टम से ही जलार्पण कर रहे हैं. सावन की सोमवारी को देखते हुए मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है, प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर बैरिकेटिंग लगाई गई है. साथ ही जगह-जगह पर प्रशासन की टीम के साथ निजी वॉलिंटियर की नजरें भक्तों पर बनाई गई है, ताकि भीड़ अनियंत्रित होने से पहले उसे तुरंत नियंत्रित कर लिया जाए.
मनोकामना जल्द होती है पूरी
वहीं पूजा कर रहें भक्तों का कहना है कि सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होती है, क्योंकि झारखंड के अलावा दूसरे राज्य से भी यहां पर श्रद्धालु आते हैं, लेकिन मंदिर प्रबंधन के कारण सभी अच्छे से पूजा कर रहे हैं.
4+