रांची(RANCHI): राज्य की हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रोजेक्ट भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सरकार के ज्यादातर मंत्री और विधायक कार्यक्रम में मौजूद हैं. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड में दिसंबर 2019 को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी. अब राज्य की जनता अपने दिल की गहराई से सोचे समझे कि जो सरकार बनी है वो अपेक्षाओं पर खरी उतरी या नहीं? सरकार बनते ही लॉकडाउन लग गया. हमारी सरकार ने घर में अनाज भेजने का काम किया. मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जॉब कार्ड देकर राहत देने का काम किया गया. योजना बनाकर लोगों के बीच लाभ पहुंचाने का काम किया गया. मंत्री ने कहा कि ऐसा काम पूरे देश में कहीं नहीं हुआ.
हेमंत सरकार ने जनहित के काम को घर-घर जाकर किया
मंत्री ने कहा कि सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम देने का काम किया. पोलिकर्मी को 13 महीने का वेतन देने का काम किया. जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार ने वो सभी काम करके दिखाए है जो हमारे मैनिफेस्टो में था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने जनहित के काम को घर-घर जाकर देने का काम किया है. वहीं, मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विपक्ष को मौका मिला था तब उन्होंने राज्य का विकास क्यों नहीं किया. हेमंत सरकार ने राज्य के लोगों को बिजली पानी देने की कोशिश की.
हेमंत सोरेन सरकार जनता की अपेक्षा वाली सरकार
मंत्री आलमगीर आलम ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी को शुभकामनाएं दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद हम जब तुलना करते है तो राज्य की जनता सोचती है कि जिस अपेक्षा से हमने राज्य अलग लिया था वह पूरा नहीं हुआ. किसी को इसके लिए दोष नहीं देंगे, लेकिन जब हामरी गठबंधन की सरकार आई तब जनता खुश है. हेमंत सोरेन की सरकार जनता के अपेक्षा वाली सरकार है.
सरकार ने तीन साल में एक नहीं अनेक फैसले लिए
उन्होंने कहा कि तीन सालों में सरकार ने विभिन्न परेशानियां झेली, सरकार बनते ही कोरोना का साया आया. जिसमें हमने सबसे पहले बाहर फंसे लोगों को वापस लाया. हमने अपने तीन सालों में एक नहीं अनेक योजना बनाकर रखा है जो हिंदुस्तान में नहीं हुआ है. हेमंत सरकार ने सर्वजन पेंशन और सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिया. पुलिस कर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का काम किया.
सरकार जनता के हर वादे को पूरा करेगी
उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां के लोगों की सभी मांग को पूरा किया है, हमने जो अपने मेनिफेस्टो में जिक्र किया था उसे 60 प्रतिशत से अधिक पूरा किया है. हमने 1932, सरना कोड, पुरानी पेंशन सहित अनेक इतिहासिक फैसले लिए, सरकार जनता के हित में काम करते हैं, सभी जन प्रतिनिधियों को ऐसा ही करना चाहिए कि सभी के घर-घर जा कर लोगों की समस्याओं को जानना जरूरी है. लेकिन विपक्ष तो बिना काम के सिर्फ सरकार पर आरोप लगाने का काम कर रही है. हम जनता से किए वादों को पूरा करेंगे. पेयजल से लेकर बिजली खेत में पानी की समस्याओं को दूर करेंगे. सभी लोग साथ मिलकर झारखंड को आगे बढ़ाएंगे.
रिपोर्ट : समीर/रंजना, रांची
4+