OMG! मौत को हाथ में लेकर घूमते है 70 साल के ये दादाजी ! सांपों के जहर का भी नहीं होता है कोई असर


साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में 70 वर्ष की एक बुजुर्ग शख्स ने कड़ाके की ठंड में भी चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है.हालांकि की 70 वर्ष के बुजुर्ग की ह्रदय कपानें वाली वीडियो क्लिप को जिस ने भी गौर से देखा या उनके रहस्यमय चमत्कार की कहानी को सुना उसका शरीर के रोंगटे खड़े हो गए.यह कोई आम सख्श नहीं है.जिसने हाथ में सांप को एकदम रस्सी की तरह पकड़ रखा है.इनके हाथ में विशाल जहरीला सांप है,और वो सांप से बार-बार अपने आप को कटवा रहे है,लेकिन जहरीले साँप की जहर भी इसके शरीर पर बेअसर है. यह शख्स अपने मौत को बार-बार खुली चुनौती दे रहे है.
सांपों के जहर का भी नहीं होता है कोई असर
इसमे हैरानी की बात यह है कि 70 वर्ष के बुजुर्ग शख्स के शरीर पर आखिर कौन सा ऐसा पावर है जो जहरीले सांप के डंसने का जहर भी बेअसर हो रहा है क्या यह शख्स कोई मायाबी है,या फिर इसके पास कोई तंत्र शक्ति है.आखिर इनके जहरीले सांप का जहर भी इसके शरीर में बेअसर कैसे है.वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक बुजुर्ग शख्स जहरीले सांपों को हाथ में पकड़ते है और हाल ही में एक सांप ने उन्हें डंस भी लिया,लेकिन न तो उनकी हालत बिगड़ी और न ही इलाज की जरूरत पड़ी.इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और कौतूहल का माहौल है.
मौत से खिलवाड़
बुजुर्ग शख्स की इस कला को कोई चमत्कार बता रहा है तो कोई मौत से खिलवाड़,हालांकि जब इस चमत्कारी घटना की जानकारी जैसे ही वन जीव प्राणी सह सर्प मित्र ओम प्रकाश संत बाबा प्रजापति को मिली तो उन्होंने मंगलहाट पहुँच कर चमत्कारी शख्स से मुलाकात कर उन से जानकारी हासिल किया.इसके बाद सर्प मित्र ओम प्रकाश संत बाबा प्रजापति ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और वैज्ञानिक जांच जरूरी है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+