अब दूसरे राज्य की स्पेशल पुलिस कसेगी झारखंड के गैंगस्टर पर शिकंजा,यूपी,महाराष्ट्र से पहुंच सकती है टीम
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अब दूसरे राज्य की पुलिस के रडार पर है.आने वाले दिनों में यूपी,महाराष्ट्र,राजस्थान,छत्तीसगढ़ की पुलिस झारखंड पहुंच कर ट्रांजिट रिमांड की मांग कोर्ट से करेगी. कई मामले में जेल में बंद गैंगस्टर सुनील मीणा पर दूसरे राज्य में दर्ज है.जिस मामले में अब सभी राज्य के स्पेशल टीम ने जांच शुरू की है.
सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह विदेश में बैठकर देश के विभिन्न राज्यों में फिरौती और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाया करता था. लेकिन झारखंड पुलिस की एटीएस ने शिकंजा कसा और अजरबैजान से प्रत्यर्पण कर भारत ले आई. जिसके बाद से वह जेल में बंद है. एटीएस ने गैंगस्टर से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. लेकिन अब पूछताछ का दायरा और बढ़ेगा और कई नए खुलासे होंगे. दरअसल दूसरे राज्यों की पुलिस भी विभिन्न मामलों में गैंगस्टर से पूछताछ करना चाहती है.
अज़रबैजान में छुप कर झारखण्ड सहित दूसरे राज्यों में अपना अपराधिक साम्राज्य चलाने वाला मयंक सिंह उर्फ मीणा झारखण्ड पुलिस की गिरफ्त में है.झारखंड एटीएस ने गैंगस्टर को अज़रबैजान से पकड़ कर झारखण्ड की सलाखों के पीछे भेजना का काम किया है.वहीं एटीएस की रिमांड पर मीणा ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए है जिससे उसका पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. इन्हीं इन्फोर्मेशन को आधार बनाते हुए एटीएस के साथ मिलकर झारखंड पुलिस आगे की कारवाई कर रही है इसी बीच दूसरे राज्यों की पुलिस के रडार में भी मीणा आ चुका है.
एटीएस एसपी रिषभ झा ने बाय कि सुनील मीणा की गिरफ़्तारी झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी उपलबधि है. इससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए है. अब दूसरे राज्य की पुलिस भी संपर्क कर रही है. इसके खिलाफ कई राज्य में मुकदमा दर्ज है. दर्ज मुकदमे को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में टीम झारखंड पहुंच सकती है.
कई राज्यों की स्पेशल पुलिस ने भी गैंगस्टर मीणा के खिलाफ दर्ज विभिन्न फाइल्स खोल कर जांच शुरू कर दिया है. और उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर के खिलाफ कई केस उत्तर प्रदेश के थाने में दर्ज हैं तो महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,बंगाल सहित अन्य राज्यों में है.
इसी में एक मामला राजस्थान का भी है. गैंगस्टर पर अजमेर कचहरी रोड पेट्रोल पंप में फायरिंग कराने का भी आरोप है. और राजस्थान अजमेर जिले में भी उसको जल्दी पूछताछ करने के लिए ले जाया जाएगा. एटीएस एसपी ने बताया कि दूसरे स्टेट की पुलिस हमसे संपर्क में है और न्यायिक प्रक्रिया का पालन कर उस के जा सकती है.
4+