रांची(RANCHI): राजधानी रांची से लापता अंश और अंशिका का कोई सुराग नहीं मिला. अब लोगों का धैर्य जवाब देने लगा. पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ गोलबंद गए. धुर्वा बाजार को बंद कर दिया. इससे पहले देर शाम मशाल जुलूस निकाल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज किया था. अब पूरा धुर्वा बाजार बंद है. विरोध करने वालों का साफ कहना है कि 10 दिन से बच्चा लापता है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला.आखिर पुलिस क्या कर रही है.
बता दे कि अंश(05) और अंशिका (06) साल 2 जनवरी से लापता है. दोनों बच्चों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. बावजूद कोई सुराग नहीं मिला है. इस बीच अब लोगों का धैर्य भी जवाब देने लगा. आखिर बच्चें कहां है किस हाल में है. कौन लेकर गया. यह सोच कर उनका हर दिन पहाड़ जैसा कट रहा है.
विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस अगर पहले जाग जाती तो यह दिन नहीं देखना पड़ता.बच्चे वापस मिल सकते थे. लेकिन पुलिस घटना के तीन दिन बाद एक्टिव हुई है. जिससे बच्चें की जानकारी मिलने में अब कठिनाई हो रही है.
अंश और अंशिका के पिता ने कहा कि उनके बच्चे को कोई लौटा दे. 10 दिन हो गया और अब सब्र भी जवाब देने लगा. आखिर कितना इंतजार करें. पुलिस सिर्फ आश्वासन देती है. अब तक क्या कोई जानकारी मिली यह कोई बताने को तैयार नहीं है.
बच्चें के लापता होने से अब मोहल्ले के लोग भी भयभीत है. सभी अपने अपने बच्चों को लेकर चिंता में है. की जब 10 दिन बाद अंश और अंशिका की कोई जानकारी नहीं मिली तो फिर उनके बच्चे भी अगर लापता होते है तो उनकी जानकारी भी नहीं मिलेगी.
4+