टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में नरेंद्र मोदी 3.0 की सरकार चल रही है. लोकसभा चुनाव के बाद सदन की कार्यवाही बुलाई गई थी. यह 18वीं लोकसभा की पहली सत्र है. जिसमें सभी नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण कराया गया. अब सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन है. ऐसे में अब सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदस्य अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. इसी कड़ी में झारखंड के गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने कई बिंदुओं पर विपक्ष को घेरा. साथ ही वार करते हुए कई प्रश्न खड़े किए है.
फैजाबाद को अयोध्या कहना बीजेपी की सबसे बड़ी जीत
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कल से आज तक सभी विपक्ष के भाषण को सुना. लेकिन अफसोस है कि सभी झूठे बयान देकर जा रहे है. पूरा विपक्ष जो मुसलमानों की राजनीति करता रहा, लेकिन अब हिंदू-हिंदू कर रहे है. जिसे फैजाबाद से विपक्ष ने जीत दर्ज की है, उस सीट को किसी ने फैजाबाद नहीं कहा सब अयोध्या-अयोध्या कर रहे है. यहीं बीजेपी की सबसे बड़ी जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को यह संदेश दे दिया है कि यह देश हिंदू राष्ट्र है औऱ रहेगा. कोई इसे बदल नहीं कर सकता है.
घुसपैठियों के मामले में चूप है राज्य सरकार
निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस जगह से हेमंत सोरेन विधायक है. मै उस क्षेत्र से जीत कर सदन पहुंचा हूं. विपक्ष कहते है कि प्रधानमंत्री मुस्लमानों की बात कहते है. घुसपैठियों की बात करते है. उन्होंने कहा कि 2009 ने अब तक सदन में उन्होंने 200 बार कहा कि उनकी इलाके में घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आलम अब यह हो गया है कि पूरे संथाल परगना प्रमंडल में बांग्लादेशियों की संख्या आदिवासियों से बढ़ती जा रही है. साहिबगंज से सटे अधिकतर इलाकों में इनकी मनमानी चलती है. ये लोग आदिवासी बहू बेटियों को अपना निशाना बना रहे हैं. उन्होंने झारखंड के गोपीचक गांव का भी जिक्र किया. कहा कि 15 दिन पहले ही इस गांव में घुसपैठियों ने गांव पर हमला किया औऱ घरों को जलाया. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार कुछ भी करने में नाकाम हो चुकी है.
4+