रांची(RANCHI): NEET UG पेपर लीक मामले में झारखंड के हजारीबाग का OASIS स्कूल सुर्खियों में है. EOU की टीम OASIS स्कूल की जांच करने पहुंची थी. जिसके बाद अपने रिपोर्ट में स्कूल पर गंभीर सवाल खड़ा किया है. दरअसल अर्घ्य जले booklet में जो नंबर 6136844 दर्ज था वो OASIS स्कूल को अलौट किया गया था. जिसके बाद EOU की टीम स्कूल आकर जांच की फिर अपने रिपोर्ट में स्कूल के कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया था. इस बीच आज NEET घोटाले में सुर्खिया बटोर रही स्कूल के प्रिंसपल पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने EOU के आरोप पर सफाई दी है. लेकिन SOP के पालन नहीं होने की बता स्वीकार किया है
20 जून को जांच के दौरान लर्न बॉय्ज़ हॉस्टल एण्ड स्कूल में एक जला हुआ नीट यूजी 2024 के परीक्षा का प्रश्न पत्र मिला. जब इसकी जांच शुरू हुई तो इस पेपर का लिंक हजारीबाग के oasis स्कूल से जुड़ गया. प्रश्न पत्र का सीरियल नंबर इसी सेंटर के प्रश्न पत्र का था. जिसके बाद EOU की टीम हजारीबाग के ओऐसिस स्कूल पहुँच कर जांच शुरू किया. जिसमें पाया गया कि प्रश्न पत्र की पैकिंग के संदिग्ध पॉली बैग, अभ्यर्थियों से बरामद मूल प्रश्न पत्र के साथ पैकिंग ट्रंक में भी छेड़ छाड़ पाया गया है. सभी चीजों को जप्त कर लिया गया है. सभी साक्ष्य के मिलने के बाद परीक्षा केंद्र,एसबीआई बैंक और ब्लू डार्ट कंपनी के कर्मियों का बयान दर्ज किया गया है.
प्राचार्य एहसान उल हक ने बताया कि बिहार से EOU की टीम उनके स्कूल में जांच करने पहुंची थी. जिसका स्कूल के तमाम कर्मचारियों ने पूरा सहयोग किया.उन्होंने बताया कि EOU की टीम जहां-जहां गई थी वह भी साथ साथ मौजूद थे. उन्होंने बताया कि ब्लू डार्ट कोरियर के कार्यालय भी पहुंची थी. इस बीच वहां मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. साथ ही जिस बैंक एसबीआई के लॉकर में पेपर रखना था उस बैंक में भी पूछताछ की गई है. उन्होंने माना कि कई तरह की SOP का पालन कोरियर कंपनी और बैंक के बीच नहीं हो पाया था जिस पर जांच चल रही है.
4+