लातेहार (LATEHAR): झारखंड के लातेहार जिले से हैरान करने देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां नक्सली संगठन जेजेएमपी ने एक घर को बम से उड़ाने की कोशिश की. लेकिन गनिमत रही है बन किसी कारण से नहीं फटा और बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि नक्सलियों के इस मंसूबे के नाकाम होने के बाद नक्सलियों ने घर में पोस्टर चिपकाकर जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल इस मामले में के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन बम औऱ पोस्टर चिपकाने की घटना के बाद पूरे इलाके और घर के सदस्यों में हड़कंप मच गया है.
पोस्टर चिपाकर दी जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के दिनेश सिंह के घर को जेजेएमपी उग्रवादी संगठन ने बम से उड़ाने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही कि बम ब्लास्ट नहीं हुआ जिसके बाद घर में पोस्टर चिपका कर जान से मारने की धमकी दी है.साथ ही पोस्टर में 15 दिनों के अंदर हेरहंज चौक में गोली मारने की धमकी दी है. और पत्नी व बच्चा को भी उठा लेने की धमकी दी गई हैं. इधर, इस घटना के बाद दिनेश के परिवारवालों में हड़कंप है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना स्थल से बम को बरामद किया है. मामले की जानकारी लेने के लिए जब दिनेश सिंह से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.लेकिन जेजेएमपी उग्रवादी संगठन ऐसा क्यों कर रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4+