रांची (RANCHI): झारखंड में घुसपैठ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन सदन में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है, साथ ही राज्य सरकार को सवालों के घेर में खड़ा कर रहे है. अब आलम यह हो गया है कि घुसपैठ का मुद्दा सदन में DNA तक पहुंच गया है. इस मामले में विपक्षी पार्टी राज्य सरकार पर आरोपों कि झड़ी लगा रहे है.
DNA में है आदिवासी- भानु प्रताप शाही
इस मामले में भानु प्रताप शाही ने सदन में पूछा कि क्या आदिवासी की हितैसी सिर्फ JMM है .क्या आदिवासी पर बोलने का अधिकार सिर्फ JMM के पास है. आदिवासी के नाम पर सिर्फ राजनीति की गई है. अब 2024 के चुनाव में वापस से सरकार नहीं आने वाली है. आगे उन्होंने कहा कि उनके DNA की जांच करा ली जाए तो उनके DNA में आदिवासी है. शुरू से ही आदिवासी के हक़ अधिकार की आवाज़ उठाते है. आदिवासी को jmm खत्म कर के मानेगी. जिस तरह से आदिवासी की आबादी घट रही है इसपर चिंता की बात है. लेकिन सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने में लगी है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+