रांची(RANCHI): झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव हो रहा है. 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. वहीं, झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 तारीख को होना है. इससे पहले सभी राजनितिक दल के लोग अपनी-अपनी ताकत झोंकने में लगे हैं. इसी कड़ी में देवघर के सारठ में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी झामुमो कांग्रेस पर जमकर बरसे. मोदी ने कांग्रेस और झामुमो पर समाज में लोगों को बाटने का आरोप लगाया है. उन्होंने मंच से ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा भी बुलंद किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्बोधन में कहा कि झारखंड को लूटने का काम झामुमो और कांग्रेस ने किया है. गरीबों के राशन को खा गए हैं. अब वोट की ताकत से ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय है. झारखंड में आदिवासियों को ख़त्म किया जा रहा है. घुसपैठ को संरक्षण देने की कवायद जारी है. अगर अभी भी नहीं संभले तो हालत भयावह होने वाले हैं. कांग्रेस और झामुमो जाती में बाटने का काम करती है. लेकिन अब बटेंगे नहीं, एक रहेंगे सेफ रहेंगे.
इसके अलावा मोदी ने झारखंड में लूट पर भी राज्य सरकार पर तंज कसा है. जल, जीवन मिशन में लूट का आरोप लगाया है. मोदी ने कहा कि पानी के पैसे को भी लूटने का काम किया है. ये लोगों को किसी से कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ लूट कर अपनी तिजोरी भरने का काम चल रहा है. केंद्र से पैसा झारखंड की जनता के लिए भेजते हैं और यहां बैठे लोग उसे खुद खा जाते हैं. जब वोट देने जाये तो इनके कारनामों को अच्छे से याद रखना है और भाजपा को वोट देकर राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाना है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+