रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा में देर रात तक हंगामा शांत नहीं हुआ.सदन के अंदर बिना बिजली पानी और AC के विधायक बंद है. अब विधायक की दवा और अन्य सामान अंदर जाने से रोक दिया गया है.गेट नम्बर 4 पर मौजूद मार्सल ने ऊपर से आदेश होने की बात कह कर विधायक के सहायक को वापस भेज दिया.
भानु ने फ़ोन पर कहा आपातकाल जैसी स्थिति
इसपर सदन के अंदर वेल में मौजद विधायक भानु प्रताप शाही ने THE NEWS POST से फोन पर बात करते हुए इसे आपातकाल बताया है.उन्होंने कहा कि हालात बहुत खराब है.सदन के अंदर की लाइट आठ घन्टे से काट कर रखी गई है.पानी से लेकर बिजली सभी चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत से मांग रहें जबाब
भानु प्रताप शाही ने कहा कि जब तक हेमन्त सोरेन जवाब नहीं देते है तब तक यह धरना जारी रहेगा.आखिर जो वादा हेमन्त सोरेन ने किया था उसका क्या हुआ.पांच लाख रोजगार के मुद्दे पर सरकार क्यों जवाब नहीं दे रही है.यह सोचने वाली बात है.
4+