रांची(RANCHI): लालच में आकर एक व्यक्ति ने अपने लाखों रुपये गवां दिए है. दरअसल रांची से एक मामला सामने आया है. जहां तीन लोगों से मौलवी ने 26 लाख नगद और ढाई लाख के गहने की ठगी कर ली. बता दे कि मौलवी द्वारा झाड़-फूंक कर लाख को करोड़ बनाने का लालच देकर लोगों से ठगी किया जा रहा था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पूरे मामले को लेकर भुक्तभोगी राजीव कुमार शिकायत लेकर पुलिस थाना पहुंचा.
लाख को करोड़ बनाने का दिया था लालच
राजीव द्वारा शिकायत में बताया गया कि 26 जून को मौलवी उसके दुकान पर आया और उसने दुकान से कुछ सामान लिया. इसके बाद मौलवी ने उससे कहा कि वह झाड़-फुूंक कर पैसों को 21 दिन में डबल बना देता है. इसी लालच में आकर राजीव ने अपने रुपए को दाव पर लगाते हुए करोड़ की उम्मीद करने लगा. लेकिन 21 दिन के बाद भी दुकानदार को उसके करोड रुपए नहीं मिले और वह अपनी शिकायत लेकर नामकुम थाना पहुंचा. जिसके बाद पुलिस मामले की कार्रवाई करते हुए मौलवी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि पकड़े गए आरोपियों में लोहरदगा के भंडारा निवासी मौलवी जमाल हुसैन तामिज मिरदाहा और नासिर खान शामिल है
बक्सा में बारी-बारी डालता था रुपया
पूरे मामले पर राजीव ने बताया कि मौलवी ने उससे एक बक्सा मंगवाया और बारी-बारी से उस बक्से में पैसे और गहने डलवाता गया और जब पैसा बक्सा में डाल दिया जाता तो वह ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले जाता था. राजीव ने बताया कि मौलवी द्वारा उसे डोरंडा मजार ले जाकर झाड़ फूंक किया. उसने बताया कि बक्से में वह ढाई लाख रुपये और जेवरात डाल चुका था.
21 दिन में होगें 20 करोड़
मौलवी ने भुक्तभोगी से कहा कि बक्सा 21 दिन के बाद खोलने पर 20 करोड़ हो जाएगा. लेकिन कुछ दिन के बाद मौलवी फोन उठाना बंद कर दिया और इस बीच राजीव को शक हुआ और जब वह मजार पहुंचा तो उसे मालूम चला कि मौलवी ने उसे ठग लिया है. जब उसने बक्से खोला तो बक्से में कुछ कागज और केवल कपड़े थे.
कई लोग हुए इसके शिकार
इस मामले की सुचना जब राजीव ने थाने में दी तब पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच करने पर पाया गया कि मौलवी अपनी तीन साथियों के साथ मिलकर यह ठगी करता आ रहा है.जिसके बाद पुलिस द्वारा मौलवी की मोबाइल ट्रेस किया गया जहां वह अन्य लोगों के साथ ठगी कर रहा था. पुलिस को देख मौलवी और उसके साथी भागने लगें लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया. वहीं मौलवी की शिकार हो रही एक महिला को जब इसकी सुचना मिली तब उसने अपना बक्सा खोला तो बक्से से ढाई लाख गायब थे. इन सब के बीच मौलवी के पकड़े जाने की खबर डोरंडा कुसई निवासी व्यवसायी को मिली तो वह तुरंत थाना पहुंचा और उसने पुलिस को जानकारी दी कि एक साल पहले इस मौलवी नें उससे 21 लाख रुपये की ठगी की थी.
4+