मंईयां सम्मान योजना: सरकार ने निभाया वादा, खाते में आने लगी 7500 रुपये, लाभुकों के खिल उठे चेहरे

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड की बेटियों और बहनों के चेहरे खिल उठे है. मुख्यमंत्री मंईयां योजना की छठी, सातवीं और आठवीं किस्त बहन-बेटियों के खाते में पहुंचने लगी है. सरकार ने अपना वादा निभाते हुए बचे हुए 18 लाख से ज्यादा लाभुकों के खाते में 7500 रुपये भेज दिए है. बता दें कि सरकार ने पहले ही इसको लेकर घोषणा की थी कि ईद, सरहुल और रामनवमी से पहले मंईयां योजना के सभी लाभुकों के खाते में राशि भेजी जाएगी.
बता दें कि 25 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने प्रस्ताव पारित किया था कि बिना आधार लिंक किए सभी बेटियों और बहनों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. 31 मार्च तक सभी को पैसे की राशि भेज दी जाएगी. इसी के तहक सभी लाभुकों के खाते में राशि भेजने को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी थी.
आपको बता दें कि झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के 56 लाख 61000 से अधिक लाभुक हैं. जिसमें 18 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में आधार लिंक और अन्य कारणों से पैसे नहीं पहुंचे थे, लेकिन अब सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद सभी के चेहरे जरूर खिलेंगे. इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा था कि हम सभी बहनों का ख्याल रखेंगे. उनकी सरकार महिलाओँ के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काम कर रही है, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, जब तक हेमंत सोरेन हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, आपका बेटा सभी काम जरूर पूरा करेगा.
4+