मंईयां सम्मान योजना: फिर लाभुकों को मिलेगी खुशखबरी! ईद, सरहुल और रामनवमी पर एक साथ खाते में आएंगे 10 हजार

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ईद सरहुल और रामनवमी के मौके पर हेमंत सरकार झारखंड की मंईयाओँ को तोहफा देगी. दरअसल मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को एक साथ ₹10000 भेजने की तैयारी चल रही है. ऐसे में लंबे समय से इंतजार कर रही मंईयां योजना की सभी लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी. उनका इंतजार अब खत्म होगा.
होली के मौके पर राज्य के करीब 38 से 40 लाख बेटी-बहनों के खाते में तीन महीने की राशि 7500 रुपये भेजे गए, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जिनके खातों में पैसे ही नहीं पहुंचे. वे सोच रहे थे कि मंईयां सम्मान योजना से कहीं उनका नाम तो नहीं हटा दिया गया या फिर कहीं कोई त्रुटि हो गई.
मंईया योजना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा
मंईयां के खातों में पैसे नहीं पहुंचने को लेकर विपक्ष ने सरकार से सवाल करना शुरू कर दिया. विपक्ष का कहना है कि क्या चुनावी एजेंडे के तहत योजना की शुरुआत में 56 लाख लोगों को पैसे दिए गए, लेकिन चुनाव खत्म होते ही उन्हें ठगने का काम किया गया. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी यह मुद्दा सदन में गूंज रहा है. जमशेदपुर पूर्वी से विधायक पूर्णिमा दास ने सदन में सवाल उठाया कि मंईयां योजना के तहत बेटियों और बहनों के साथ धोखा किया गया है. पूर्णिमा दास हर दिन सदन में यह सवाल उठा रही हैं.
इसके बाद सत्ता पक्ष ने मंईयां योजना के सभी लंबित बकाए पर जवाब देते हुए कहा कि 18 लाख बेटियों और बहनों के खाते में पैसा भेजा जाएगा. कुछ त्रुटि के कारण खातों में राशि नहीं पहुंच पाई थी, जिस पर सरकार काम कर रही है. हम सभी बेटियों और बहनों के खाते में पैसा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
लाभुकों के खाते में एक साथ जाएंगे 10 हजार रुपये
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग चल रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार विभाग ने ईद, सरहुल और रामनवमी के अवसर पर शेष 18 लाख बेटियों और बहनों के खाते में योजना की चार किस्त की राशि यानी 10 हजार रुपये भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि त्रुटि को सुधारा जाए और जल्द ही सभी के खाते में पैसा भेजा जाए.
रिपोर्ट-समीर
4+