मधुपुर का फॉर्मूला ही झामुमो अपनाएगा डुमरी में, दिवंगत नेता का बेटा बनेगा शिक्षा मंत्री, देखिए ये रिपोर्ट

धनबाद(DHANBAD): झारखंड के पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी वाला ही फार्मूला फिलहाल क्या शिक्षा मंत्री के मामले में भी अख्तियार किया जाएगा. इस सवाल की गांठ अब धीरे-धीरे खुलने लगी है. राजनीतिक क्षेत्रों में चल रही चर्चा के अनुसार दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो को नया शिक्षा मंत्री बनाकर उन्हें डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ाने की तैयारी झारखंड मुक्ति मोर्चा कर रहा है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले 10-15 दिनों में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
क्या मधुपुर के इतिहास को डुमरी में दोहराया जाएगा
टाइगर जगरनाथ महतो के निधन के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री का पद खाली है. इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा से ही कई दावेदार सामने हैं ,लेकिन मधुपुर के इतिहास को ही डुमरी में दोहराने का मन पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बना रहा है. अखिलेश महतो गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिले. इसके बाद से कयासों का सिलसिला तेज हो गया है. मधुपुर में हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु के बाद उनके बेटे हफीजुल को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहले मंत्री बनाया फिर मधुपुर उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार. मधुपुर से वह चुनाव जीत गए. झारखंड मुक्ति मोर्चा का यह पहला प्रयोग था और इस प्रयोग में सफलता हाथ लगी. कहा जाता है कि इससे उत्साहित झारखंड मुक्ति मोर्चा उसी तरीके को डुमरी में भी दोहराना चाहता है. अब तक हेमंत सोरेन के कार्यकाल में पांच उप चुनाव हो चुके हैं. चार उपचुनाव तो गठबंधन के पक्ष में रहे लेकिन पांचवें रामगढ़ में गठबंधन को मुंह की खानी पड़ी. 2024 का चुनाव सामने है. इसको देखते हुए भी झारखंड मुक्ति मोर्चा हर कदम फूक फूक कर उठा रहा है और कोई भी ऐसा काम करने से परहेज कर रहा है, जिसमें कोई जोखिम हो.
कौन होगा अगला शिक्षा मंत्री
टाइगर जगरनाथ महतो की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. हैदराबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली. रांची हवाई अड्डे पर उनके शव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कंधा दिया .इतना ही नहीं, हेमंत सोरेन उनके गांव भी पहुंचे. परिवार जनों को सांत्वना दी, भरोसा दिया कि हमेशा परिवार के हर सुख दुख में साथ खड़े दिखेंगे. उस समय से ही यह चर्चा चल रही है कि हो सकता है कि मधुपुर के इतिहास को डुमरी में दोहराया जाए. लेकिन अब बात आगे बढ़ रही है. ऐसे में अखिलेश महतो को शिक्षा मंत्री बनाकर डुमरी से विधानसभा का चुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा लड़ा दे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है.
4+