टीएपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची में अपराध की घटना मानो आम सी हो गई है. दिन दहाड़े अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे है. इसी कड़ी में अपराधियों ने 28 जून को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास एक ज्वेलरी शॉप में 1 करोड़ 40 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही जेवर दुकान के मालिक ओम वर्मा को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली भी मार दी थी. जिसके बाद अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए वहां से फरार हो गए थे. वहीं लुटेरों की इस चुनौती को पुलिस ने स्वीकार कर अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसमें सिटी एसपी रांची के अलावा 3 डीएसपी, 7 थानेदार, 16 सब इन्स्पेक्टर लुटेरों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी में जुटे है. लेकिन अब भी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
अपराधियों के करीब है पुलिस – एसएसपी चंदन सिन्हा
इस मामले में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया था कि एसाइटी पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना बड़ी होने के वजह से सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. अब तक के अनुसंधान में कई अहम सुराग मिले है. जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है. इस पूरे वारदात में शामिल सभी अपराधियों के नजदीक पुलिस पहुंचने के करीब है. जल्द ही इस लूट का खुलासा कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने रांची के कारोबारी की सुरक्षा को लेकर भी कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस आपके लिए 24 X 7 मौजूद है.
4 की संख्या में आए अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
बता दें कि 28 जून को एक ओऱ जहां हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकल रहे थे. तो दूसरी ओर रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. 4 की संख्या में हेलमेट पहने अपराधियों ने केवल 4 मिनट में 1.40 करोड़ के जेवरात और 2.50 लाख कैश लूट कर फरार हो गए थे. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी, जिसमें एक गोली संचालक को और उनके बेटे ओम वर्मा के हाथ में गोली लगी थी. जिसके बाद पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी थी. जिसमें घटना का पूरा वीडिया रिकॉर्ड था. जिसमें हेलमेट पहने तीन अपराधी दुकान में घुसते हैं. इसमें गुलाबी रंग की शर्ट पहने अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर दुकानदार को पहले कब्जे में किया था. तो दूसरे, काली चेक शर्ट पहने अपराधी काउंटर फांद कर चला आता है. इसी बीच तीसरा आरोपी जो सफेद गमछा लपेटे हुए था वह लॉकर रूम की ओर चला जाता है और लूट कर फरार हो गए थे.
7 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से आरोपी बाहर
वहीं, इस घटना के विरोध में रांची के स्वर्ण व्यवसायी संघ ने बंद का आह्वान किया था और 24 घंटे के लिए रांची के सभी सोना-चांदी की दुकानें बंद करा दी गई थी. स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष भोला प्रसाद ने कहा कि 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. लेकिन घटना को बीते हुए आज 7 दिन हो चुके है और अब भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगी है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो रहे है. व्यवसायी संघ यह सवाल खड़े कर रहे है कि आखिर कहां गई रांची पुलिस. घटना को बीते हुए इतने दिन हो चुके है. लेकिन अब भी पुलिस कुछ खुलासा नहीं कर सकी है. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा की पुलिस कब तक इस लूट में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करती है.
4+