झारखंड में महंगी होने वाली है शराब, हेमंत सरकार ने खुदरा व्यापार से खींचा हाथ, मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर्स में भी बिक्री करने की तैयारी

रांची(RANCHI): झारखंड में शराब के शौकीनों को अब शराब के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. क्योंकि, राज्य में 1 मार्च से खुदरा शराब की बिक्री निजी व्यापारियों के हाथों में होगी. हेमंत सरकार नई शराब उत्पाद नीति लागू करने वाली है. नई शराब उत्पाद नीति के तहत अब शराब के खुदरा व्यापार का जिम्मा निजी व्यापारियों के हाथों में सौंपने की तैयारी झारखंड सरकार कर रही है. ऐसे में एक मार्च से राज्य में शराब का खुदरा व्यापार निजी शराब व्यापारी करेंगे. इसमें राज्य सरकार के स्वामित्व वाली झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन (जेएसबीसीएल) का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. जेएसबीसीएल सिर्फ शराब का थोक कारोबार करेगी. वहीं, खुदरा व्यापार के लिए आवेदन आमंत्रित कर लॉटरी के माध्यम से उत्पाद विभाग शराब दुकानों का आवंटन करेगी. जिसके बाद से हेमंत सरकार का शराब के व्यापार पर नियंत्रण नहीं होगा और निजी शराब व्यापारियों के लिए अवसर खुलेंगे.
वसूले जाते थे ज्यादा पैसे
दरअसल, राज्य में खुदरा और थोक शराब का कारोबार झारखंड वेबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड करते आ रही थी. यह काम प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा किया जा रहा था. लेकिन शराब की कीमतों से अधिक वसूली और शराब बिक्री की राशि सरकारी खाते में जमा नहीं करने सहित कई विवाद सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने खुदरा शराब व्यापार से हाथ पीछे खींच लिया है. खुदरा शराब की बिक्री निजी व्यापारी करेंगे. झारखंड वेबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड अब सिर्फ थोक शराब कारोबार पर ही ध्यान देगी.
इस नई उत्पाद नीति में निजी व्यापारियों के अलावा सरकार मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर्स में भी शराब बेचने की योजना बना रही है. ऐसे में कम से कम 2000 वर्गफीट के डिपार्टमेंटल स्टोर के 10% हिस्से में शराब बेचने के लिए स्टोर संचालक को लाइसेंस प्रदान किया जाएगा. वहीं, मॉल कि बात करें तो 50 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल वाले मॉल में 200 वर्गफीट में शराब बेचने के लिए शराब दुकानों को लाइसेंस दिया जाएगा. इसके अलावा मॉडल शॉप भी खोली जाएगी और सभी मॉडल शॉप पॉप्युलर ब्रांड के शराब ही बेचे जाएंगे.
कीमतों में हो जाएगी इतने की वृद्धि
1 मार्च से निजी शराब व्यापारियों के हाथों में जिम्मा सौंपने के साथ-साथ नई उत्पाद नीति में उत्पाद कर भी बढ़ाया गया है. जिससे शराब की कीमतों में वृद्धि हो जाएगी. ऐसे में 1 से 90 रुपए तक के खुदरा शराब की बिक्री में अब 5 रुपए की वृद्धि हो जाएगी. इसी तरह से 91 से 950 रुपये की खुदरा शराब की बिक्री में 10 रुपए की वृद्धि, 951 से 1,950 रुपये की खुदरा शराब की बिक्री में 50 रुपये और 1,951 से अधिक रुपए की खुदरा शराब की बिक्री में 100 रुपये की वृद्धि हो जायेगी.
4+