रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी में तैयारी जोर- शोर से चल रही है. इस बीच विरोध भी देखने को मिल रहा है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय के बाहर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. संगठन को अपनी मांग मनवाने के लिए दबाव डालने लगे.
किस बात को लेकर धरना पर बैठे भाजपा के नेता और कार्यकर्ता
भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी मानी जाती है. यहां पर अध्यक्ष का फैसला महत्वपूर्ण होता है और सर्वोपरि भी. लेकिन बाबूलाल मरांडी द्वारा नियुक्त किए गए एक जिला अध्यक्ष पर आरोप लग रहा है कि वह पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनते. उनकी समस्या का समाधान नहीं करते. शिथिल पड़े रहते हैं. बाबूलाल मरांडी ने उदय सिंह देव को सरायकेला-खरसावां जिला का अध्यक्ष कुछ माह पहले ही नियुक्त किया था. इससे पहले भी वे अध्यक्ष थे. दीपक प्रकाश के बतौर अध्यक्ष उन्हें सरायकेला-खरसावां का जिला अध्यक्ष बनाया गया था.
सरायकेला-खरसावां से दर्जनों महिला और पुरुष भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रांची पहुंचे. हरमू स्थित प्रदेश मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और संगठन से मांग करने लगे. जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव की शिकायत कर उन्हें बदलने की मांग होने लगी. बीजेपी जिंदाबाद लेकिन जिला अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगने लगे. इस प्रदर्शन से पार्टी के प्रमुख नेता के बीच चर्चा होने लगी कि कुछ जिलों के अध्यक्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा सलूक नहीं करते हैं. पार्टी के कार्यक्रम को करने में उनका सहयोग नहीं मिलता है. हाल ही में लोहरदगा के जिला अध्यक्ष बदल दिए गए.
4+