रांची(RANCHI)- झारखंड हाई कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डा बी आर सारंगी इसी 19 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे हैं. उन्होंने हाल ही में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद का प्रभार संभाला है. इधर नए मुख्य न्यायाधीश का नाम तय कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम एस रामचंद्र राव झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे.
जस्टिस एम एस रामचंद्र राव हिमाचल प्रदेश से पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में भी सेवा दे चुके हैं. इससे पहले तेलंगाना में भी हाईकोर्ट के जज थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसकी अनुशंसा की है. कई अन्य राज्यों के हाईकोर्ट के जज और चीफ जस्टिस का तबादला हुआ है. जस्टिस राजीव शकधर हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश होंगे. जस्टिस नितिन जामदार केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. जस्टिस के आर श्री राम मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. जस्टिस मनमोहन दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे.
4+