नई दिल्ली (NEW DELHI) : राज्यसभा में जेएमएम सांसद डॉ सरफराज अहमद ने वक्फ बोर्ड संसोधन अधिनियम 2024 पर कहा कि इस बिल को किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं करेंगे. पिछले 11 साल से देश में आपकी सरकार है और अब याद आ रहा है कि मुस्लिमों का भला कैसे होगा. अगर आप शुरू से ही मुसलमान पर ध्यान देते तो आज पूरा देश आपके साथ खड़ा रखता. लेकिन जब से सत्ता में आये तब से मुसलमान पर इतना बुलडोजर चलाया है कि अब कोई भरोसा ही नहीं कर सकता है. अगर केंद्र सरकार मुसलमानों का भला करना चाहती है तो पहले रोजगार और शिक्षा पर बात करनी चाहिए.
केंद्र सरकार ने इस संसोधन में यह नहीं बताया है कि जो वक्फ की जमीन पर पहले से कब्ज़ा किया गया है. उसे छुड़वाने का कोई जिक्र नहीं है. सरकार का मानना है मुसलमान के दिन बदल जायेंगे, लेकिन इसके पीछे की वजह कोई और है. एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारी है.
रिपोर्ट-समीर
4+