रांची(RANCHI): सीएम हाउस में JMM के सभी विधायकों की बैठक हो रही है. इस बैठक में अगली रणनीती पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. विधायक दल के नेता कौन हो सकते हैं इस विकल्प पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है. सीएम आवास में झामुमो के लगभग विधायक पहुंच चुके हैं. JMM कोटे के मंत्री भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. झामुमो की ये बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. ये बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय में 17 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होना है. ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पुछताछ करेगी और राज्य की तमाम जनता की निगाहें 17 नवंबर को ईडी दफ्तर में टिकी रहेगी.
ईडी ने पहली बार 3 नवंबर को पेश होने का भेज था समन
बता दें कि ईडी ने सीएम को 3 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा था. मगर, सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद सीएम ने ईडी से तीन हफ्ते का समय मांगा था, जिसके बाद ईडी ने उन्हें 2 हफ्ते का समय दिया था और उन्हें 17 नवंबर को पेश होने के लिए दोबारा समन भेजा था. मगर, सीएम ने फिर ईडी से 16 नवंबर को पूछताछ के लिए विनती की, जिसे ईडी ने ठुकरा दिया. अब सीएम हेमंत 17 नवम्बर को 11:30 बजे ED कार्यालय पहुचेंगे.
कार्यकर्ता पहुंचने लगे सीएम हाउस
सीएम से पूछताछ को लेकर ED कार्यालय में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है. सीएम से पूछताछ को देखते हुए JMM के सैकड़ों कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक मोरहाबादी मैदान से काफी संख्या में कार्यकर्ता सीएम हाउस भी पहुंचने लगे हैं. यहां सभी कार्यकर्ताओं को सीएम संबोधित कर सकते हैं.
बैठकों का दौर जारी
बता दें कि झारखंड स्थापना दिवस के दिन सीएम आवास में देर शाम यूपीए विधायक दल की बैठक हुई थी और आज फिर JMM की बैठक चल रही है. इसके साथ ही देर शाम को कांग्रेस के CLP लीडर आलमगीर आलम के आवास पर कांग्रेस विधायकों की बैठक भी शाम 4 बजे से शुरु होगी. इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची
4+