रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो रेस में है. कई कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को धार देने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में हरमु स्थित सोहराय भवन में पलामू और कोल्हान प्रमंडल के झामुमो नेताओं के साथ बैठक हुई. बैठक कितनी अहम थी, इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दौरान मौजूद रहे. सीएम के अलावा मंत्री रामदास सोरेन, दर्जा प्राप्त मंत्री विनोद पांडे के साथ कोल्हान के कई विधायक मौजूद रहे. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम होने वाले हैं. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ और जानकारी हर आदमी तक पहुंचे इसे लेकर टिप्स दिए गए हैं.
सरकार के साथ हर व्यक्ति खड़ा है: विनोद पांडे
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विनोद पांडे ने कहा कि, विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में झामुमो भी सभी दल के जैसे अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी झामुमो कार्यकर्ताओं को हर आखरी पैदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. साथ ही दावा किया है कि फिर से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सरकार के साथ हर व्यक्ति खड़ा हुआ है.
झारखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है: सांसद जोबा मांझी
वहीं, सांसद जोबा मांझी ने बताया कि सरकार कई योजनाएं लेकर आई है. जिससे झारखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. अब चुनाव नजदीक है तो संगठन को भी मजबूत करने की जरूरत है. आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम होंगे. एक-एक कर सभी प्रमंडल के नेताओं के साथ बैठक की जा रही है. बैठक में कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कोल्हान में 2019 का भी रिकॉर्ड टूटेगा. इस इलाके में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.
4+