झारखंड की युवती की यूपी में मिली लाश, सूटकेस में बंद मिला कंकाल, आरोपियों को पुलिस ने ऐसे दबोचा


रांची (RANCHI): उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक दिसंबर को एनएच-9 के पास खेत से मिले सूटकेस में बंद युवती के कंकाल मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी युवक ने हत्या की बात स्वीकार की है.
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले. पुलिस की टीम दिल्ली के विवेक विहार थाना भी पहुंची थी, जहां एक कारोबारी ने युवती की गुमशुदगी की जानकारी दी. कारोबारी ने बताया कि उनके यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका काफी समय से डरी हुई थी और उसने एक युवती की हत्या होते देखी थी. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि मृतका झारखंड की रहने वाली थी.
जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने पिलखुवा के डूहरी कट इलाके से आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग राज्यों की महिलाओं को घरेलू काम दिलाने का काम करते थे. मृतका को झारखंड के सिमडेगा इलाके से लाया गया था.
आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया था. जब युवती ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो मामले को दबाने के लिए दंपती ने मिलकर लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को सूटकेस में बंद कर खेत में फेंक दिया गया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल डंडा और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है और मामले की आगे की जांच जारी है.
4+