BIG BREAKING: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता से 2 करोड़ की रंगदारी, जान से मारने की भी मिली धमकी


रांची (RANCHI): झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता कुणाल भारतेंदु से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस संबंध में अधिवक्ता ने खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद से वकील समुदाय में दहशत का माहौल है.
एफआईआर के अनुसार, 9 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजकर 42 मिनट पर अधिवक्ता के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से मिस्ड कॉल आया था. कुछ समय बाद जब उन्होंने उसी नंबर पर वापस कॉल किया, तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को राहुल दुबे गैंग का सदस्य बताया और अपना नाम प्रकाश शुक्ला बताया.
कॉलर ने सबसे पहले अधिवक्ता का नाम कन्फर्म किया और फिर उनसे जमीन कारोबार से जुड़े होने को लेकर सवाल पूछने लगा. जब अधिवक्ता ने स्पष्ट किया कि वे झारखंड हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील हैं और किसी भी प्रकार के जमीन कारोबार से उनका कोई लेना-देना नहीं है, इसके बावजूद आरोपी ने उन्हें डराना-धमकाना शुरू कर दिया.
कॉलर ने साफ शब्दों में दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की और धमकी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर रकम नहीं दी गई, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. आरोपी की धमकी भरी भाषा और कॉल की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता ने इसे हल्के में न लेते हुए तुरंत खेलगांव थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस कॉल करने वाले नंबर की तकनीकी जांच, लोकेशन ट्रेस और आपराधिक नेटवर्क से जुड़े संभावित लिंक की पड़ताल कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
4+