रांची(RANCHI ): झारखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज दूसरा दिन है.आज यानी 19 अक्टूबर दिन शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी. पार्टी के विश्वास सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम को दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री के स्तर से पहली सूची जारी की जाएगी. फिर भी कई नाम यहां पर हम आपको बता दे रहे हैं.
अधिकांश पुराने चेहरों को प्रत्याशी बनाने की रणनीति
भाजपा के प्रमुख नेताओं के बीच प्रत्याशियों के चयन को लेकर दुविधा की स्थिति रही है. कई बार यह सोचा गया कि हरियाणा की तरह कई सीटिंग विधायकों का पत्ता साफ कर दिया जाए. हरियाणा में 18 सीटिंग विधायकों को हटा दिया गया था लेकिन यहां पर थोड़ा रिस्क महसूस हो रहा है. इसलिए पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार ने यह मोटे तौर पर तय किया है कि अधिकांश चेहरों को ही एक बार फिर से मैदान में उतर जाए. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि पहली सूची अभी तक जारी नहीं हो पाई. फिर भी हम कुछ नाम बता दे रहे हैं जो सूची में हैं.
जान लीजिए सूची जारी होने से पहले प्रत्याशियों के नाम
हम आपको बता दे रहे हैं कुछ नाम जिनका चुनाव लड़ना लगभग तय है. कांके से जीतू चरण राम, खिजरी से रामकुमार पाहन, मांडर से सनी टोप्पो,पोटका से मीरा मुंडा, धनबाद से राज सिन्हा, झरिया से रागिनी सिंह, महागामा से अशोक भगत, नाला से बाटुल झा,देवघर से नारायण दास,गोड्डा से अमित मंडल, मधुपुर से गंगा नारायण सिंह चुनाव लड़ेंगे.
गुमला से सुदर्शन भगत, सिसई से अरूण उरांव,बिशनपुर से समीर उरांव, सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरा, तोरपा से अजीत टोपनो, कोलेबिरा से अरविंद सोरेन, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा, बोकारो से बिरंची नारायण, चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी , जमुआ से मंजू कुमारी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, टुंडी से विकास महतो के नाम लगभग तय हैं. पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार अधिकांश पुराने चेहरे पर ही भरोसा किया गया है. ये सभी नाम सूत्रों के हवाले से है. बड़कागांव में खेल बड़ा हो सकता है.
4+