रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण 43 सीटों को लेकर कल यानी शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. इसके लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी.
जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि नामांकन के दौरान तीन गाड़ी ही कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में रह सकती है. नामांकन करने के दौरान चार व्यक्ति ही कार्यालय में प्रवेश कर सकते है. एफिडेविट में सभी कॉलम को भरना अनिवार्य है. अगर कोई जानकारी नहीं देना है तो उस जगह पर NILL लिखना है. उसमें डैश करने से भी उसे रिक्त माना जायेगा.
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को एक नया बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा. साथ ही बैंक खाता या नामांकन में जिस फोटो का इस्तेमाल करना है, उसमें किसी तरह के कोई पार्टी का फोटो बैक ग्राउंड में नहीं रह सकता है.
चुनाव में प्रचार के लिए उम्मीदवार खर्च कर सकते है 40 लाख रूपये
के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव में प्रचार से लेकर रिजल्ट जारी होने के बाद तक उम्मीदवार 40 लाख रूपये खर्च कर सकते है. इससे अधिक पैसे खर्च होने पर कार्रवाई की जाएगी. माना जायेगा कि मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन है.
अब तक झारखंड में 37 लाख रूपये हुए जब्त
जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक झारखंड में 37लाख रूपये जब्त किये गए है. सभी चेक नाका और पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है. जिसमें सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.
रिपोर्ट-समीर हुसैन
4+