रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ जिसके बाद शोक प्रकाश और फिर सदन की कार्यावाही स्थगित कर दी गई. इस बीच पक्ष और विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर आमने सामने दिखी. सबसे ज्यादा चर्चा मंईयां सम्मान योजना की हुई. विपक्ष के कई विधायक सरकार से योजना पर सवाल पूछ रहे थे. लेकिन इस बीच भाजपा के विधायक ने सरकार की योजना की तारीफ की. साथ ही मुख्यमंत्री से मांग किया कि भईया के लिए भी ऐसी ही योजना लाया जाए.
बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने सरकार की योजना की तारीफ की. कहा कि आधी आबादी को मजबूत करने के लिए एक अच्छी योजना है. सभी बेटी बहन को पैसा मिलना चाहिए. साथ ही झारखंड के बेटे का भी खयाल रखने की जरूरत है.18 से 50 साल तक के युवाओं को कम से कम दो हजार रूपये देने का काम करें तो और भी अच्छा होगा.
इसके अलावा मैट्रिक पेपर लीक मामले में में सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में पेपर लीक हुआ है. सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले और पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दे. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. लाखों छात्रों का भविष्य के साथ एक खिलवाड़ है.
रिपोर्ट-समीर
4+