रांची(RANCHI): झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आठवीं और नौवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा-2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 9वीं बोर्ड की परीक्षा दो दिन चलेगी तो वहीं 8वीं बोर्ड के सभी विषयों की परीक्षा एक ही दिन में हो जाएगी. ओएमआर (OMR) शीट के माध्यम से दोनों ही क्लास की परीक्षाएं ली जाएगी. वहीं, 8वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा तो 9वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 20 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जैक के आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध होगा. जिसके बाद स्कूल के प्रधान वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध करवाएंगे.
8वीं की एक दिन तो 9वीं बोर्ड की दो दिन चलेगी परीक्षा
8वीं बोर्ड की परीक्षा 28 जनवरी को दो सिटिंग में आयोजित की जाएगी. फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा सुबह 9.45 से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. इसमें इंग्लिश, हिंदी व अतिरिक्त विषय की परीक्षा ली जाएगी. वहीं, सेकेंड सिटिंग की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक चलेगी. इसमें गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान पेपर की परीक्षा ली जाएगी.
वहीं, 9वीं बोर्ड की परीक्षा दो दिन 29 जनवरी व 30 जनवरी को होगी. 29 जनवरी को फर्स्ट सिटिंग (सुबह 9.45 से दोपहर 1 बजे तक) में हिंदी ए और बी व अंग्रेजी तो वहीं सेकेंड सिटिंग (दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक) में गणित और साइंस पेपर की परीक्षा ली जाएगी. 30 जनवरी को भी फर्स्ट सिटिंग (सुबह 9.45 से दोपहर 1 बजे तक) में ही सोशल साइंस व अतिरिक्त विषयों की परीक्षा ली जाएगी.
4+