रांची (RANCHI) : प्यार एक ऐसी चीज है जो न तो कोई जाति देखती है और न ही कोई धर्म. कई बार देशों की सीमाएं भी प्यार को नहीं रोक पातीं. जी हां, सात समंदर पार कर झारखंड पहुंची फिलीपींस की रहने वाली इरा फ्रांसिस्का बरनासोल और रांची के पीताम्बर का प्यार अपने मुकाम पर पहुच गया है. इरा और पीताम्बर ने रांची पहुच कर एक दूसरे को हमेशा के लिए अपना बना लिया है. हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी तो हुई ही साथ ही साथ दोनों ने कोर्ट मैरिज भी किया.
दोनों की कोर्ट में हुई शादी
फिलीपींस की इरा फ्रांसिस्का बर्नसोल रांची के पीतांबर की दुल्हन बन गई हैं. शनिवार को रांची के हिनू स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. हिनू के रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू ने इरा और पीतांबर को विवाह का प्रमाण पत्र दिया. हिनू के रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू ने बताया कि फिलीपींस की इरा और रांची के पीतांबर कुमार सिंह ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद दोनों की कानूनी रूप से शादी हो गई.
फिलीपींस में हुआ प्यार
रांची के धुर्वा निवासी पीतांबर कुमार सिंह दुबई में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. वहां पीतांबर की मुलाकात फिलीपींस की रहने वाली इरा फ्रांसिस्का बर्नसोल से हुई और दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन भर रहने का फैसला किया, लेकिन पीतांबर का परिवार शुरू में इस शादी के लिए तैयार नहीं था.
पहले परिवार वाले शादी को नहीं थे राजी
अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाने के लिए पीतांबर इरा को लेकर रांची पहुंचे, जहां दोनों ने मिलकर अपने परिवार को शादी के लिए राजी किया. परिवार वालों ने हिंदू रीति-रिवाज से इरा और पीतांबर की शादी धूमधाम से करवाई. भारतीय शादी के कपड़ों में इरा बिल्कुल भारतीय दुल्हन की तरह लग रही थीं. दोनों अब बेहद खुश हैं, क्योंकि उनके प्यार को भारत में मंजिल मिल गई है.
4+