JSSC-CGL में धांधली और पेपर लीक को लेकर CID ने जारी की इश्तहार, गड़बड़ी पर मांगा सबूत

रांची(RANCHI): झारखंड में सीजीएल परीक्षा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अभ्यर्थियों परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा दिया गया था. वहीं अब परीक्षा में हुई गड़बडी की जांच सीआईडी के हाथ में है. सीआईडी द्वारा अभ्यर्थियों से परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर सबूत मांगे जा रहे है. दरअसल सीआईडी ने विज्ञापन निकाला है, जिसके माध्यम से लोगों से साक्ष्य मांग रही है, वहीं परीक्षा से जुड़े सबूत देने वालों के नाम को गुप्त रखा जाएगा.
CID मांग रही अभ्यर्थियों से परीक्षा में हुई गड़बड़ी के साक्ष्य
दरअसल सीआईडी की ओर से विज्ञापन के माध्यम से अपील की जा रही है कि अगर किसी भी अभ्यर्थियों के पास पेपर लीक से जुड़ा कोई प्रूफ़ है, तो उसे सीआईडी को सौंप दें, इन सबूतों की जांच की जाएगी. साथ ही विज्ञापन में नंबर भी दी गई है 9934309058 पर जानकारी देने के लिए साथ ही मेल करने के लिए sp-cid@jhpolice.gov.in जारी किए गए हैं. विज्ञापन में बताया जा रहा है कि जो भी परीक्षा से जुड़े साक्ष्य सीआईडी को सौंपेगा, यह सूचना देने वाली ही पहचान गुप्त रखी जाएगी.
परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीआईडी ने अब तक दो केस किए दर्ज
बता दें कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को देखते हुए सीजीएल का मामला सीआईडी के पास हैं. हालांकि सीआईडी अपनी स्तर से जांच तेज कर दी है. बता दें कि परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीआईडी ने अब तक दो केस दर्ज किए हैं. राज्य पुलिस से टेक ओवर करने के बाद मामला दर्ज किया गया जो रातु थाने में दर्ज हुआ था, जबकि दूसरा जेएसएससी आयोग की शिकायत पर दर्ज किया गया है.
बता दें कि सीजीएल 2023 की परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को हुई थी. कदाचार परीक्षा को लेकर सरकार की ओर से इंटरनेट की सेवा को बंद कर दिया गया था. लेकिन फिर भी अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा में हुई धांधली, पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. साथ ही कई बार उन्होंने जेएसएससी आयोग का भी घेराव किया है. वहीं अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए हाईकोर्ट ने भी रिज़ल्ट प्रकाशन पर रोक लगा दिया था. फिलहाल इस मामले की जांच सीआईडी के हाथ में है.
4+