TNP INTERVIEW: भारत एक ऐसा देश है जहां हिन्दू मुसलिम सभी मजहब के लोग आपस में प्यार-मोहब्बत से रहते है. सभी पर्व और त्योहार में मिल जुल कर खुशियां बाटते है. हर समय एक दूसरे के साथ खड़े रहते है. जैसे हिन्दू बड़ा भाई और मुसलमान छोटा भाई की तरह. लेकिन कुछ ऐसे लोग है जिसे हिन्दू को बड़ा भाई बोलने पर दिक्कत है. इस मसले पर खूब बवाल मचा हुआ है. इसी मुद्दे पर भाजपा नेता सूर्या सिंह से THE NEWS POST के साथ सभी बिंदुओं पर अपनी बात रखी है.
सवाल-1. आखिर हिन्दुत्व की परिभाषा क्या है?क्या हिन्दुत्व मतलब डर फैलाना हो गया?
जवाब-इस सवाल पर सूर्या सिंह ने बड़े ही सहजता के साथ अपनी बात रखी. कहा कि उनका मानना है कि हिंदुस्तान में सभी मजहब के लोग रहते है. सभी अपने-अपने तरीके से अपने धर्म को मानते है. सभी हिन्दू मुसलमान साथ मिलकर रहते है. दुनिया में किसी देश में हिन्दू की इतनी आबादी नहीं है जितना हिंदुस्तान में है. आखिर जब हिन्दू की आबादी बड़ी है तो फिर इसे बचाना भी हमारा दायित्व है. हिन्दुत्व का मतलब ये नहीं है कि मुसलमान से नफरत करें. हिन्दू बड़ा भाई है और मुसलमान छोटा. यह आबादी के वजह से है, इसमें किसी को दिक्कत कहां है. यह बात भी भारत के मुसलमान जानते है. अगर भारत से किसी दूसरे देश में भारतीय जाते है तो वहां हिन्दू छोटा भाई हो जाते है और मुसलमान बड़ा इससे किसी को परहेज नहीं होता है. अगर हिन्दू की बात एक हिन्दू नहीं करेगा तो फिर ना हिन्दू बचेगा ना मुसलमान. सब खत्म हो जाएगा.
सवाल-2. आखिर हुसैनाबाद में बवाल क्यों मचा ?
जवाब-सूर्या सिंह ने इसका भी जवाब दिया. कहा कि आखिर हुसैनाबाद से राम नगर नाम कर दिया जाए तो इसमें दिक्कत कहां है. एक नवाब के बेटे के नाम पर शहर का नाम है तो इसे बदलना जरूरी है. इलाके का नाम भगवान के नाम पर होने से किसी को दिक्कत नहीं है. अब भगवान राम के नाम पर शहर का नाम होगा जिससे हमें अपने गौरव को याद कराता रहेगा. भगवान के नाम पर नाम रखने से हर किसी को फायदा होगा. जिला बन जाएगा तो सभी धर्म और मजहब के लोगों का काम आसान हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं की नाम बदलने को ही मुद्दा कोई बना ले.
सवाल-3. क्या अब बांटने की राजनीति शुरू हुई?
जवाब-सूर्या सिंह ने कहा कि देश में हिन्दू बड़ा है और रहेगा, मुसलमान छोटा भाई है. इससे बंटने की राजनीति नहीं कह सकते है. हम बात विकास की कर रहे है. हिन्दू मुसलमान को साथ लेकर चलते है. अगर हिन्दू के गांव में काम हुआ है तो मुसलमान के गांव में भी बदहाली दूर हुई है. कमलेश सिंह ऐसे विधायक है जो सभी को साथ लेकर चलते है. हिन्दुत्व का मतलब यह नहीं की किसी से नफरत करें. वह खुद कहते है कि एक हाथ हिन्दू तो एक हाथ मुसलमान है.
सवाल-4. सूर्या का विजन क्या है? आखिर हुसैनाबाद में क्या होने वाला है?
जवाब-सूर्या ने कहा कि इंडी गठबंधन का भविष्य खत्म होने वाला है. उनके विधायक कमलेश सिंह ने बिना किसी सर्त के समर्थन दिया. हर जगह साथ खड़े हुए, लेकिन हेमंत सोरेन ने हुसैनाबाद के लोगों को ठगने काम किया. जिला तो छोड़िए ये लोग बालू से सोना निकालने लगे. आखिर अब भाजपा में है शीर्ष नेताओं ने आश्वशन दिया है कि हुसैनाबाद अब बदल जाएगा. इलाके का नाम ही नहीं बल्कि विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. इससे सभी को फायदा होगा. हुसैनाबाद बदलने वाला है. बस यही चुनाव के बाद क्षेत्र में देखने को मिलेगा.
4+